फ़ॉलोअर

सोमवार, 27 फ़रवरी 2012

'गुफ़्तगू' पत्रिका का आँनलाईन विमोचन व मुशायरा ३ मार्च २०१२ को

दोस्तों,
          गुफ़्तगू परिवार के लिए हर्ष का विषय है कि  पिछले नौ वर्षों से प्रकाशित हो रही हिन्दुस्तानी साहित्य की पत्रिका ‘गुफ़्तगू’ को इन्टरनेट पर स्थापित किया जा रहा है तथा अब पाठक ‘गुफ़्तगू’ के नये व पुराने अंकों को इन्टरनेट माध्यम से भी पढ़ सकेंगे । दिनांक 03 मार्च 2012 को दोपहर 2 बजे हिन्दुस्तानी एकेडेमी, सिविल लाईन, इलाहाबाद के सभागार में पत्रिका के नव प्रकाशित ‘इश्क सुल्तानपुरी’ अंक (अंक - ३३) के भौतिक विमोचन के साथ साथ पत्रिका का आनलाईन विमोचन भी किया जायेगा तथा इस उपलक्ष्य में दोपहर 03 बजे से  मुशायरे का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. ज़मीर अहसन करेंगे, मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक लालजी शुक्ल और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में न्यायमूर्ति प्रेमशंकर गुप्त मौजूद रहेंगे। वरिष्ठ पत्रकार मुनेश्वर मिश्र, सीमैट की प्राचार्या सुश्री भावना शिक्षार्थी, डाॅ. राजीव सिंह, डाॅ. पीयूष दीक्षित, धनंजय सिंह और सी आर यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस अवसर पर मुशायरे में बुद्धिसेन शर्मा, एहतराम इस्लाम, यश मालवीय, फरमूद इलाहाबादी, हसनैन मुस्तफाबादी, मखदमू फूलपुरी, रविनंदन सिंह, जयकृष्ण राय 'तुषार', राजेश श्रीवास्तव, शकील ग़ाज़ीपुरी, वीनस केसरी, सौरभ पांडेय, डाॅ. मोनिका नामदेव आदि कवि एवं शायर अपना कलाम पेश करेंगे। इस आयोजन में सभी साहित्य पे्रमी सादर आमंत्रित हैं।



(कार्ड को स्पष्ट देखने के लिए कार्ड पर क्लिक करें)


        

1 टिप्पणी: